Babar Azam ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, विराट-गांगुली को पीछे छोड़ा

Share this articale

Babar Azam पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे क्रिकेट में अपने सुनहरे दौर में है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में बाबर ने 103 रनों की पारी खेली. वनडे में यह उनका 17वां शतक है. इस शतक की बदौलत बाबर बतौर कप्तान विराट कोहली से आगे निकल गए हैं.

babar azam , cricket,
Babar Azam

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. बाबर आजम बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यह कारनामा उन्होंने 13 पारियों में किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था.

Babar Azam ने शतक जड़ने पर दिखाया बड़ा दिल

बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 109 गेंदों में नौ चौके की मदद से 103 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही बाबर वर्ल्ड कप सुपर लीग में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली ने बतौर कप्तान 17 पारियों में 1000 रन बनाए थे. वहीं, भारत के पूर्व कप्तान और अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह कारनामा 22 पारियों में किया था.

बाबर आजम ने दूसरी बार लगातार तीन पारियों में शतक जड़ा है. ऐसा करने वाले वो क्रिकेट की दुनिया में इकलौते बल्लेबाज हैं. बाबर ने पिछली पांच पारियों में 103, 105*, 114, 57 और 158 रन की पारी खेली है.

यह भी देखे : IAS Tina Dabi दोबारा शादी करने जा रही हैं, जानिए कौन हैं उनके हमसफर

बाबर आजम ने शतक जड़ने के बाद बड़ा दिल दिखाया. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. लेकिन बाबर ने यह अवॉर्ड साथी खिलाड़ी खुशदिल शाह को दे दिया. शाह ने मुश्किल समय में 23 गेंदों में 1 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 41 रनों की पारी खेली.

बाबर आजम ने 87 वनडे में करीब 60 की औसत से 4364 रन बनाए हैं. उन्होंने 17 शतक के अलावा 18 अर्धशतक भी जड़ा है.


Share this articale

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *