xiaomi and oppo के मोबाइल को लेकर बड़ा खुलासा

Share this articale

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट है। भारत के मोबाइल बाज़ार में चीनी कंपनियों (xiaomi and oppo) ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, जिससे घरेलू मोबाइल कंपनियों को काफी नुकसान हो रहा है। हाल ही में Bloomberg की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में 12000 रुपये से कम कीमत के चीनी स्मार्टफोन को बैन कर सकती है। लेकिन अब भारत सरकार के टॉप अधिकारीयों ने इस पर अपना रुख साफ़ करते हुए कहा है कि सरकार की चीनी कंपनियों xiaomi and oppo 2022 को स्मार्टफोन बाजार से प्रतिबंधित करने की कोई प्लानिंग नहीं है।

xiaomi and oppo ban in india , xiaomi and oppo
Is xiaomi and oppo ban in India ?

Is xiaomi and oppo ban in india?

भारत में 12000 रुपये से कम के चीनी स्मार्टफोन को बैन करने से जुड़ी रिपोर्ट पर मामले से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री के अधिकारी ने कहा है कि उनके पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचार के लिए नहीं आया है।

Chinese Phone Brands

काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, जून तिमाही में चीनी कंपनियों ने Xiaomi, Realme, Oppo और Vivo जैसी कंपनियों ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार का 63% कब्जा लिया है। अधिकांश चीनी कंपनियां भारत में अपने फोन की मैन्युफैक्चरिंग करती हैं।

यह भी देखें : Sudhir Chaudhary Zee News से इस्तीफा देकर क्या करना चाह रहे है?

लाइव मिंट को इंडस्ट्री से जुड़े के सोर्स से पता चलता है कि सरकार को भारतीय बाजार में लावा, माइक्रोमैक्स, कार्बन और इंटेक्स जैसी कंपनियों की घटती हिस्सेदारी के बारे में बताया गया है। लावा और माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू कंपनियों ने भारत के स्मार्टफोन की बिक्री में आधे से भी कम हिस्सा शामिल किया।
हालांकि, इनमें से कई कंपनियों के पास न तो Manufacturing Scale है और न ही मार्केटिंग वे वो चीनी कंपनियों को टक्कर दे पा रही हैं।


Share this articale

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *