Asad Rauf ICC अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉउन्सिल (International Cricket Council) के एलीट पैनल के अंपायर रहे है, वह क्रिकेट विश्वकप (Cricket World Cup) में भी अंपायरिंग कर चुके है। अभी हाल ही मैं पाकिस्तान के इस दिग्गज अंपायर की हैरान करने वाली फोटो वायरल (Viral) हो रही है। जिसमे ICC Umpire Asad Rauf असद रऊफ पाकिस्तान के लाहौर शहर के मशहूर लंदा बाजार में जूते बेच रहे है।
Who is Asad Rauf Cricket Umpaire ? असद रउफ कौन है !
असद रऊफ (Asad Rauf Career) ICC पैनल के बेहतरीन पाकिस्तानी अंपायरों में शामिल रहे है, Asad Rauf Cricketer ने अम्पायरशिप कैरियर (Asad Rauf Career) 2000 से 2013 तक के 13 सालों में 170 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है, जिसमे 49 टेस्ट (Test Match), 98 वनडे (One Day Match) और 23 टी-20 (T – Twenty Match) अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल है। उनका विवादों से नाता रहा है।
BCCI Ban Asad Rauf IPL 2013 Match Fixing
असद रऊफ आईपीएल (Indian Premier League IPL) 2013 के दौरान मैच फिक्सिंग में लिप्त पाये गये था और बीसीसीआई (BCCI) की अनुशासन समिति ने उन्हें सट्टेबाजों से कीमती उपहार लेने के लिए भ्रष्टाचार का दोषी पाया था। इसके लिये पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ पर BCCI ने 2016 में 5 साल का बैन लगा दिया था। इस पर असद रऊफ ने कहा था, ” IPl में मैंने अपना अच्छा समय बिताया, उन आरोपो से मेरा कोई लेना देना नही था, BCCI ने आरोप लगाए और उन्होंने ही निर्णय कर लिया।”
असद रऊफ पर मुंबई की एक मॉडल ने रेप का आरोप लगते हुए कहा था, “वह और असद एक-दूसरे से प्यार करते थे, शादी का वादा करके असद रऊफ ने उनसे संबंध बनाए और बाद में मुकर गए।”
असद रऊफ ने मॉडल द्वारा लगाए गये सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
Former Test umpire Asad Rauf has been banned for five years over corruption charges https://t.co/l1ZnuWfmcx pic.twitter.com/RZgzsjaIrd
— BBC Sport (@BBCSport) February 12, 2016
Asad Rauf Selling Clothes Latest News Viral
फिलहाल असद रउफ लाहौर के मशहूर लंदा बाजार में जूतों व कपड़ों की 2 दुकान चला रहे है। न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यु में उन्होंने बताया कि, “यह दुकान मैं अपने लिए नहीं, बल्कि अपने स्टाप के लिए चला रहा हूँ। ताकि उनका घर चल सके, मैं जिंदगी भर काम करना चाहता हूँ, मैं 66 साल का हूँ और अपने पैरों पर खड़ा हूँ, मेरे पास पैसों की कोई कमी नही है, लेकिन काम करता रहूंगा। मैंने जिंदगीभर अंपायरिंग की है, संसार के विभिन्न देशों में गया हूँ। जिंदगी में ऐसा कुछ भी नही बचा, जो मैंने नही किया। मैं जो भी काम करता हूँ उसमे सर्वोच्च पर पहुँचना मेरी आदत है। मैंने क्रिकेट खेला और अंपायरिंग की , उनमे भी ऊपर पहुँचा। अब नई पारी जूते व कपड़ों की दुकान की है, यहां भी मैं शीर्ष पर जाऊँगा। मुझे कोई लालच नही है, मेरे दो बच्चे है। एक विकलांग है और दूसरा अमेरिका से पढाई पूरी करके लौटा है।”
यह भी देखें : Poco F4 5G भारत मे लॉन्च, जाने 2 साल की वारण्टी वाले इस फोन में क्या है ख़ास
Asad Rauf Sehwag मामला क्या था ?
कुछ समय पहले असद रऊफ Asad Rauf Sehwag वीरेंद्र सहवाग मामला सुर्खियों में आया था। Indian Cricketer Virender Sehwag वीरेन्द्र सहवाग ने असद रउफ Asad Rauf Cricket Umpaire पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मोहाली टेस्ट मैच में मैच फिक्सिंग की थी और कैच आउट की अपील पर भी आउट नही दिया था। जिसके लिये उन्हें बड़े ब्राण्ड के जूते, टी-शर्ट और चश्मा गिफ्ट हुआ था। असद रउफ ने वीरेंद्र सहवाग के इस आरोप को निराधार बता कर खारिज कर दिया था।