Poco F4 5G भारत मे लॉन्च, जाने 2 साल की वारण्टी वाले इस फोन में क्या है ख़ास

Share this articale

Poco F4 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिये आ गया है। भारतीय बाजार में Mid Range Smartphone लगभग सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के उपलब्ध है, लेकिन इन सभी की बीच पोको ने एक अलग स्थान बना लिया है।
Poco की F सीरीज का यह चौथा स्मार्टफोन है, इससे पहले Poco F1, Poco F2 और Poco F3 भी बाजार में आ चुके है। इस स्मार्टफोन के तीन वेरियंट कंपनी ने बाजार में लांच किये है। यह स्मार्टफोन विशेष रूप से गेमिंग की लिए डिजाइन किया गया है, इसमें गोरिल्ला ग्लॉस के साथ एमोलेड डिस्प्ले लगाई गयी है।

Poco F4 5G , Poco India , Poco Smartphone,
Poco F4 5G Smartphone Specifications

Poco F4 5G Price पोको F4 की कीमत

Poco F4 5G Nabula Green ग्रीन और Night Black ब्लैक कलर के साथ तीन वेरियंट में उपलब्ध है। Poco F4 5G 6GB Ram + 128GB Storage Variant की क़ीमत 27,999 बताई जा रही है, इसके बाद पोको एफ4 5जी 8GB रेम + 128GB स्टोरेज की कीमत 29,999 बताई गयी है। इसके टॉप वेरियंट पोको एफ़4 5जी 12GB Ram + 256GB Storage की कीमत 33,999 रुपये तय की गयी है।

Poco F4 Flipkart Sale and Discount

खरीददार इस स्मार्टफोन को लांचिंग ऑफर के साथ फ्लिपकार्ट Flipkart से 1,000 से लेकर 4,000 तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। Flipkart फ्लिपकार्ट पर पोको एफ4 5जी की सेल 27 जून से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन पर कंपनी 2 साल की वारंटी दे रही है , जिसे आप फ्लिपकार्ट पर कुछ अतिरिक्त रुपये देकर ओर भी बढ़ा सकते है। पोको इसके साथ ही Poco X4 GT को भी बाजार में उतार रही है।

यह भी देखें : International Yoga Day 2022 : 21 जून को क्यों मनाया जाता है विश्व योग दिवस

Poco F4 5G Specifications स्पेसिफिकेशन

Poco F4 Smartphone में Qualcomm Snapdragon 870 Chipset 5G Processor प्रोसेसर 12GB तक के LPDDR5 Ram के साथ लगाया गया है।
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की Full HD+ E4 Amoled Screen 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz Touch सैंपलिंग रेट (2400×1080 Pixels) के साथ इस्तेमाल की गयी है, जोकि Corning Gorilla Glass 5 के साथ आती है। पोको एफ4 5जी Dual Nano Sim के साथ Android 12 Based MIUI 13 का इस्तेमाल करता है।

Poco F4 5G Camera कैमरा

पोको एफ4 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा लगाया गया है, जिसमे 64 मेगापिक्सल का OIS Primary Camera, 8 मेगापिक्सल का Ultra Wide angle camera व 2-Megapxel Macro Lence कैमरा है। इस कैमरा से आप 4K वीडियो बना सकते हो। Frant Camera 20 मेगापिक्सल का है, जिसमे ब्यूटी, HDR , Vlog और Move Effect जैसे बहुत से मोड़ उपलब्ध है।

Poco F4 5G Battery बैटरी

Poco F4 Battery 4500 MAH इस्तेमाल की गयी है। पोको के यह स्मार्टफोन 65W की Fast Charging को सपोर्ट करता है, इस स्मार्टफोन की बैटरी 11 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगी और लगभग 37 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। पोको एफ4 5जी टाइप-सी पोर्ट के साथ उपलब्ध है।

इस स्मार्टफोन में हेडफोन जैक नही है, लेकिन इसके लिए एक कनवर्टर मिलेगा जिसमे हेडफोन लगाए जा सकेंगे। इसके साथ ही Poco F4 4G LTE, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.2, GPS/A-GPS/NaviC, NFC, Fingerprint Sensor के साथ आता है।


Share this articale

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *