Sudhir Chaudhary सुधीर चौधरी ने Zee News जी न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया है, यह जानकारी जी न्यूज़ की HR Head Ruchira Srivastava एच आर हेड रुचिरा श्रीवास्तव के द्वारा भेजे किसी मेल से हुई है , इसकी पुष्टि newslaundry न्यूज़ वेबसाइट के द्वारा की गयी है।
Sudhir Chaudhary News
सुधीर चौधरी Zee News जी न्यूज के एडिटर इन चीफ और CEO सीईओ थे। 2012 से जी न्यूज में काम कर रहे सुधीर चौधरी ने लगभग 10 वर्षों तक विभिन्न पदों पर रहते हुए काम किया है। उन्होंने अपने करियर में जी न्यूज के साथ-साथ हिंदी समाचार चैनल सहारा के लिए भी काम किया है।
Sudhir Resigns Zee News
Chaudhary Left Zee News सुधीर चौधरी जी न्यूज के लोकप्रिय प्रोग्राम DNA डीएनए में हुए बदलाव को लेकर नाराज चल रहे थे। Chaudhary not coming in DNA सुधीर चौधरी को हटा कर उनकी जगह DNA प्रोग्राम को Zee News Anchor Rohit Ranjan रोहित रंजन होस्ट कर रहे है। इसे Sudhir Chaudhary Resigns का कारण बताया जा रहा है। सुधीर चौधरी की भाजपा से बढ़ती नजदीकी को भी इसका कारण बताया जा रहा है क्योंकि इससे जी न्यूज की विश्वसनीयता पर सवाल उठते रहे है।
यह भी देखें : Asad Rauf ICC अंपायर लाहौर के बाजार में क्यों बेच रहा है जूते,Sehwag का आरोप
Quits Zee News For Sudhir Chaudhary New Venture
सुधीर चौधरी की जी न्यूज को छोड़ने की मुख्य वजह जो बताई जा रही है वह है सुधीर चौधरी का स्वम् का न्यूज चैनल शुरू करना , इसके संकेत उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में भी दिए है और इसकी जानकारी देते हुए जी न्यूज की HR Head रुचिरा श्रीवास्तव ने कहा है कि, “जी न्यूज के साथ अपने लंबे सफर के बाद सुधीर चौधरी अपना खुद का चैनल शुरू करने जा रहे है, उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए जी न्यूज ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया है।”